बांदा, दिसम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता नरैनी थाने के पिपरहरी गांव निवासी छोट्टन ने डग्गा से साइकिल सवार को टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि उसका भतीजा उमेश गुरुवार को शाम सात बजे पिपरहरी गेट के पास साइकिल से आया था। नरैनी की तरफ जा रहे डग्गा ने साइकिल में टक्कर मार दी और भाग गया। उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...