लखीमपुरखीरी, मई 15 -- गोला गोकर्णनाथ। ग्राम रसूलपुर के एक बुजुर्ग के सड़क दुर्घटना में घायल होने के मामले में उनकी पत्नी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है। फरधान थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी खतूना पत्नी गुलाम मोहम्मद ने कोतवाली गोला में दी तहरीर में कहा है कि 4 जनवरी की सुबह उसके पति गुलाम मोहम्मद कुश्मौरी अलीगंज स्थित एक सरकारी ट्यूबवेल के पास से जा रहे थे, तभी एक गन्ना क्रय केंद्र के ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। सड़क दुर्घटना में गुलाम मोहम्मद का पैर टूट गया था। उसने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...