दरभंगा, जुलाई 20 -- गौड़ाबौराम। बिरौल-गंडौल हाईवे पर शनिवार की अलसुबह तेनुआ चौक के पास तेज रफ्तार से भगाकर ले जा रहे ट्रक ने एक मवेशी लदे ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी। इससे मवेशी लदा ट्रक हाईवे से उछलकर 20 फीट नीचे लुढ़कते हुए जा गिरा। इसमें दबकर आधा दर्जन पशुओं की मौत गई। ट्रक पर सवार चार मवेशी व्यापारी भी जख्मी हो गए। घटना के शिकार हुए पशु व्यापारी चंदन यादव ने बताया कि तेनुआ चौक के पास बड़गांव थाने की पुलिस मालवाहक वाहनों को रोककर उनसे वसूली कर रही थी। इस क्रम में उनकी गाड़ी भी सड़क किनारे रुकी हुई थी कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी पशु लदी गाड़ी में ठोकर मार दी जिससे पशु लदा ट्रक हाईवे से 20 फीट नीचे जा गिरा। बड़गांव थाने के पीटीसी दारोगा ने अवैध वसूली से इनकार किया है। ट्रक के मलबे में फंसे पशुओं को बचाने में स्थानीय लोग भिड़े हुए थे। जान...