मुंगेर, जुलाई 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के मुख्य गेट के समीप शनिवार की दोपहर मेडिकल जांच के लिए टोटो से पहुंचा एक वारंटी सौरभ कुमार हाथ से हथकड़ी खोलकर पुलिस को चकमा देकर लाल दरवाजा की ओर फरार हो गया। फरार हुए वारंटी को पकड़ने के लिए होमगार्ड जवान काफी दूर तक पीछा किया लेकिन पकड़ने में सफल नहीं रहे। दरअसल कासिम बाजार थाना की पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी संदलपुर फांड़ी निवासी विजय मंडल के पुत्र सौरभ कुमार को न्यायालय के वारंट के आलोक में गिरफ्तार किया था। जिसे कासिम बाजार थाना द्वारा न्यायालय में उपस्थापन से पूर्व मेडिकल जांच के लिए उम्र दराज 2 होमगार्ड जवान सदानंद सिंह और शंभू शरण के साथ हथकड़ी में सदर अस्पताल भेजा गया था। टोटो से वारंटी को लेकर होमगार्ड जवान सदर अस्पताल पहुंचे। मुख्य गेट पर होमगार्ड सदानंद सिंह टोटो से उतर कर सौ...