गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम। पैदल घर की तरफ जा रहे ऑटो चालक का हाथ एक व्यक्ति से टकरा गया। इसके बाद हुई कहासुनी के बाद गुस्साए व्यक्ति ने अपने साथियों को बुलाकर ऑटो चालक को जमकर पीटा। पुलिस ने करीब 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बिहार निवासी उपेंद्र सैनी ने थाना सदर में शिकायत दी कि वह गांव खांडसा में परिवार के साथ किराये पर रहता है। गत 18 अप्रैल को वह ऑटो को ठीक करवाने के लिए इस्लामपुर गांव में एजीएस ऑटो वर्कशॉप पर गया था। ऑटो को छोड़कर पैदल घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसकी टक्कर चंद्रभान नामक व्यक्ति से हो गई। इसके बाद चंद्रभान उससे झगड़ा करने लगा। जब उसने विरोध जताया तो चंद्रभान ने अपने आठ-नौ साथियों को बुला लिया। इन्होंने उसे जमकर पीटा। उसका सोने का लॉकेट, सात हजार रुपये नकद गिर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू ...