सीतामढ़ी, जून 6 -- सीतामढ़ी। जिले सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल गांव में गुरुवार को सुबह सांप ने युवक के हाथ में डस लिया। इसके बाद युवक ने उस सांप को बोतल में बंद कर अपने साथ लेकर सीएचसी पहुंच गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सांप को लेकर युवक सदर अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में सांप देखते ही कौतुहल मच गया। इसे देखने वालों की भी भीड़ जुट गयी। इस दृश्य को देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान हो गए। पीड़ित युवक की पहचान मोहनी मंडल गांव निवासी मंटू साह के रूप में की गयी है। सांप ने पकड़ते ही फुनकार मारी और युवक के हाथ में डस लिया। पीड़ित युवक ने सांप को पकड़कर बोतल बंद कर रखा। डॉ. शाहिद प्रवेज ने बताया की युवक को धीरे-धीरे स्थिति गंभीर होने लगा सदर में भर्ती किया गया है। 44 सूई अभी तक डोज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस...