हाथरस, अक्टूबर 27 -- हाथ में तमंचा व डंडा देख दहशत में आए लोग -(A) हाथ में तमंचा व डंडा देख दहशत में आए लोग - जिला अस्पताल के सामने हाथों में डंडा व तमंचा लिए नजर आए बाइक सवार - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख भागे शातिर, पुलिस ने एक को दबोचा हाथरस। जिला अस्पताल के सामने हाथों में डंडा व तमंचा लिए युवकों को देख लोग दशहत में आ गए। यहां पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो अस्पताल परिसर से होते हुए शातिर भाग गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख भागे शातिरों में से एक को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रविवार की देरशाम को करीब सवा सात बजे करीब एक दर्जन युवक रामदरबार मंदिर की तरफ से हाथों में डंडा व तमंचा लिए ओवर ब्रिज के नीचे जिला अस्पताल के सामने आ गए। यह देख वहां पर मौजूद लोग घबरा गए। लोग दशहत व डर के मारे यु...