मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के तत्वावधान में ब्लॉक पर सभी ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच हाथ पर काली पट्टी बांधी जो कि चार दिसंबर तक बांधी जाएगी। सोमवार को सांकेतिक सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ जो चार दिसंबर तक चलेगा। ऑनलाइन उपस्थिति और सचिवों से लिए जा रहे हैं गैर विभाग की कार्यों के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है। तय किया गया कि जब तक यह आंदोलन चलेगा जिले के सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से सभी सचिव लेफ्ट हो जाएंगे तथा अपने निजी वाहन का प्रयोग भी बंद कर देंगे। इसके अलावा 15 दिसंबर को सभी सचिव अपने डोंगल को ब्लॉक पर जमा कर देंगे। सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन करने वालों में ग्राम पंचायत सचिव रविंद्र कुमार, सत्यपाल...