भदोही, नवम्बर 3 -- भदोही, संवाददाता। वाराणसी-जंघई सुरियावां थाना क्षेत्र के मलेपुर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास क्षत-विक्षत अवस्था में युवती का शव मिला। ट्रैक पर युवती का शव मिलने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस उसके शिनाख्त में जुटी रही। वहीं हाथ में आई लव यू भी लिखा हुआ था। हालांकि देर शाम तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई। सुरियावां के मलेपुर गांव के पास सोमवार सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक की तरफ पहुंचे तो उन्हें वहां एक युवती का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। युवती की उम्र 25 से 26 साल के बीच बताई जा रही है। उसका बायां पैर जांघ से कट कर अप रेलवे ट्रेक पर था। वहीं, दाया हाथ डाउन ट्रैक के पास था। शरीर पर कत्थई रंग की सलवार समीज पहनी थी। हाथ में मेहंदी से आई लव यू... भी लिखा हुआ था। सूचना पाकर सुरियावां कस्बा इंचार्ज जोगिंदर यादव घटनास्थल पर पहु...