बिजनौर, सितम्बर 21 -- राज्य कर विभाग की ओर से फेंक फर्मो और बड़े राज्य कर के बकायेदारो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नजीबाबाद में भी ऐसी कई फर्मों को चिन्हित किया गया है और धरपकड़ शरू की गई है। उक्त मामले में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक के साथ राज्य कर विभाग के डीसी ने कड़ियों को खोलना शुरू कर दिया। राज्य कर विभाग के सूत्रों के अनुसार वैट कर कानून के दौरान नजीबाबाद के तत्कालीन वैट कर अधिकारी ने तथ्यों को नजर अंदाज कर एन आर ट्रेडिंग कंपनी को व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इस दौरान एक फर्म स्वामी गुरफान अहमद पुत्र शुमाक अनवर निवासी मोहल्ला बिसातियान, नजीबाबाद को रायपुर मार्ग स्थित ग्राम गढ़मलपुर, नजीबाबाद में किराये की दुकान में व्यापार करने की अनुमति दी थी। आरोप है कि तत्कालीन वैट अधिकारी से हमसाज होकर फर्म स्वामी ने करोड़ों का व्यापार...