गढ़वा, अगस्त 4 -- कांडी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर लगाया गया हैंडवाश नल के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उससे संक्रमण और बीमारी फैलने का खतरा है। साथ ही गंदगी हैंडवाश स्थल को भी दूषित किया हुआ है। साफ-सफाई नहीं होने की वजह से मरीज अलग से पानी लाकर पीने या हाथ धोने को मजबूर हैं। लोगों ने कहा कि अस्पताल में साफ सफाई की आवश्यकता है। अस्पताल प्रबंधन अविलंब सफाई सुनिश्चित कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...