बेगुसराय, मई 31 -- भगवानपुर,निज संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के मिडिल स्कूल मेहदौली, कन्या महेशपुर, दामोदरपुर हिंदी, पासोपुर, अतरुआ सहित अन्य सरकारी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान फोकल शिक्षक द्वारा हाथ धुलाई के फायदा, खुले में शौच से होने वाले खतरे एवं सुरक्षित मल निपटान की जानकारी दी गई। बच्चों को स्वच्छता से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वच्छता के बिना स्वच्छ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। घरों में केवल शौचालय का निर्माण मात्र से स्वच्छता नहीं लायी जा सकती। शौचालय का उपयोग करने एवं शौच के बाद हाथों की अच्छी तरह से साफ-सफाई करने, घर के साथ आसपास की साफ सफाई जरूरी है। खुले में शौच की वजह से मानव मल पर्यावरण को प्रदूषित करता है। मानव मल से बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है। लोग न...