शामली, फरवरी 7 -- बालक का हाथ तोड़ने के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया। मोहल्ला आलकलां निवासी जुल्फुकार ने मुकदमा दर्ज कराया कि 28 जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे उसका 11 वर्षीय पुत्र मो. शाद गली में खेल रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही यूसुफ ने उसे डराते-धमकाते हुए थप्पड़ मारा। इसके बाद उसके पुत्र का हाथ मरोड़ कर तोड़ दिया। बाद में जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...