संतकबीरनगर, जनवरी 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर में कबीर मगहर महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय लोकगीत गायक राकेश उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने निर्गुण, भक्ति व श्रृंगार रस की बेजोड़ प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इनकी दिलकश व शानदार आवाज से पांडाल में बैठे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। प्रसिद्ध लोकगीत गायक राकेश उपाध्याय ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की। जिसके बोल थे 'हाथ जोड़ी तोहके मनाई ये महारानी, आओ मोरी शारदा भवानी...। इस गीत को सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने भोजपुरी निर्गुण गीत 'केकर केकर जान लेबू चुनरी रंगाई के... खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्होंने गांव की माटी को याद करते हुये भोजपुरी गीत प्रस्तुत किया। जिसके बोल थे 'कुइयां के ठंडा पानी पीपल की छांव रे...। इसकी प...