अलीगढ़, जुलाई 1 -- हाथ जोड़के दलबीर सिंह से स्कूल बनवाया, अब बंद कर रहे... - स्कूलों के विलय पर पीड़ा को लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे बुजुर्ग - बताया सालों पहले गांव के बच्चों की पढ़ाई के लिए बनवाया था स्कूल - बुर्जुग धर्मपाल ने कहा स्कूल अब बंद हो रहा है, गांव के बच्चे कहां पढ़ेंगे - अधिकारी और यूपी सरकार से स्कूल बंद न करने की लगाई गुहार फोटो 00 धर्मपाल सिंह अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता आपतै हाथ जोड़ कै निवेदन हतै कि जा स्कूल ऐ बंद न होन दो। बड़ी मुश्किलन तै दलवीर सिंह से कहकर जा स्कूल कू खुलवायौ, अब बंद करने की बातें हैरइयें। अब बताऔ गाम के बालक कहां पढ़वे जांगे। हमारौ तौ यही निवेदन है कि जा स्कूल चलन दो। बरौली विधान सभा के हरनामबाद के गांव के स्कूल को बचाने के लिए एक बुजुर्ग अधिकारियों से गुहार लगाते हुए एक वायरल वीडियो में नजर आए। उन्ह...