प्रयागराज, जून 28 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में शुक्रवार को करछना के कोहड़ार घाट निवासी मुन्नालाल अपने 12 वर्षीय बेटे मास्टर शिवम को लेकर इलाज के लिए आर्थो विभाग में आए थे। ओपीडी में डॉक्टर ने दवाएं लिखीं और एक्स-रे कराने की पर्ची बनाकर दे दी। मुन्नालाल ने पीएमएसएसवाई बिल्ंडिग में पर्ची जमा की और एक्स-रे कक्ष पहुंचे। वहां शिवम ने कहा कि हाथ का एक्स-रे करना है। लेकिन कर्मचारियों ने कहा कि जो पर्ची में लिखा है. उसी का एक्स-रे करेंगे। कमर का एक्स-रे कराने के बाद मुन्नालाल दोबारा डॉक्टर के पास गए। फिर पहले वाली पर्ची में लिखे एक्स-रे को काटकर हाथ का फ्री में एक्स-रे करने को लिखा गया, लेकिन फ्री में एक्सरे न होने पर वापस लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...