रामपुर, सितम्बर 6 -- सैदनगर में शुक्रवार को 12 रबीउल अव्वल को जुलूस ए मोहम्मदी धूमधाम के साथ निकाला गया। जुलूस-ए-मोहम्मदी में हाथों में झंडियां और होठों पर नबी के कलाम थे। इत्र और फूलों की खुशबू ने माहौल को और नूरानियत से भर दिया। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साप्ताहिक बाजार खेमपुर से बड़े मदरसे का जुलूस खेमपुर चौराहे तक पहुंचा। जुलूस ए मोहम्मदी में इमरती इमरता आदि मदरसों के बच्चे भी शामिल हुए। कुम्हरिया में ग्राम प्रधान अफरोज खान की देखरेख में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। इसके अलावा बहादुरगंज,ख़ौद, अजीमनगर, जटपुरा, खेड़ा टांडा, भोट बककाल, खंडिया, सिंघन खेड़ा, बजावाला, खिजरपुर, पसियापुर आदि गांव में भी जुलूस ए मोहम्मदी निकल गया। जुलूस के दौरान थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल पुलिस बल के साथ मौजूद ...