सिमडेगा, अगस्त 5 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड का चार गांव हाथियों के आतंक से परेशान है। रविवार की रात चीरुबेड़ा गांव में हाथियों ने आतंक मचाया। ग्रामीण देर रात में हाथियों को खदेड़ने में जुटे रहे। हाथियों को खदेड़ने के दौरान गांव के आशीष हेमरोम एवं हेनसोन बरला गिर कर घायल हो गया। घायल दोनों ग्रामीणों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं सिकोरदा गांव में लिली कोंगाड़ी नामक महिला का घर को तोड़ दिया। बिंजा मरचा और रायका गांव में भी हाथी ने एक मवेशी को मार डाला। मवेशी मालिक मनोहर सिंह ने मुआवजे की मांग की गई। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...