सिमडेगा, अगस्त 5 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कोरोमियां पंचायत के कदमडीह गांव में सोमवार की रात को दो हाथी ने जमकर उत्पाद मचाया। साथ ही गांव निवासी मुकुल राजेश डुंगडुंग के खेत में लगी धान को बर्बाद कर दिया। वहीं मार्सल केरकेट्टा के घर को छतिग्रस्त कर दिया। हाथी की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण किसी तरह हिम्मत कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। बुधवार की सुबह मुखिया रेणुका सोरेंग प्रभावित गांव पहुंची। साथ ही प्रभावितों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा जताया। इधर विधायक नमन विक्सल कोंगड़ी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा प्रभावित ग्रामीण को तत्काल सहयोग के रूप मे 25 किलो चावल उपलब्ध कराया गया। साथ ही जल्द से जल्द मुवावजा दिलाने का आश्वासन दिया गया। मौके पर राजेश डुंगडुंग, मुकुल डुंगडुंग, बेनेदिक लकड़ा, बसंत...