गढ़वा, मई 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मेराल थानांतर्गत दुलदुलवा गांव निवासी 60 वर्षीय रामजी चंद्रवंशी को शनिवार को एक हाथी ने पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि रामजी अपने घर से मोटरसाइकिल से परिजनों के साथ पलामू जिलांतर्गत सिगसिगा गांव जा रहे थे। सिगसिगा जंगल के पास एक हाथी को देखकर मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित उसे छोड़कर वहां से भाग गया। अकेले पड़ जाने से रामजी को हाथी ने सूंड से लपेटकर पटकने के बाद झाड़ी में फेंक दिया। सूचना पर ग्रामीण वहां पहुंच हाथी भगाने के लिए शोर मचाते हुए पटाखे फोड़ने लगे। किसी तरह हाथी को वहां से भगाया गया। उसके बाद घायल रामजी को सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...