रिषिकेष, नवम्बर 21 -- वन क्षेत्रों से सटे आबादी वाले इलाकों में वन्य जीवों का आतंक थम नहीं रहा है। आए दिन वन्य जीव आबादी वाले क्षेत्रों में घुसकर लोगों के खेतों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। शुक्रवार की देर रात माजरीग्रांट में घुसे हाथी ने एक संस्थान की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। संस्थान के संचालक विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे एक हाथी क्षेत्र में आ धमका। गन्ने की फसलों को खाने के बाद हाथी ने संस्थान की चहारदीवारी को तोड़ दिया। इसके साथ ही हाथी की चिंघाड़ से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कहा कि यह क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी हाथियों का झुंड गांव में घुसकर उत्पाद मचा चुका है। कहा कि हाथी ने माजरी ग्रांट में खेतों में खड़ी किसानों क...