गुमला, मार्च 1 -- जारी। जारी प्रखंड के परसा गांव में शुक्रवार सुबह एक जंगली हाथी ने समीना बीबी के घर और किराना दुकान को तहस-नहस कर दिया।पीड़िता ने बताया कि सुबह पांच बजे हाथी ने घर पर हमला कर 160 किलो चावल, 20 किलो गेहूं और किराना सामान बर्बाद कर दिया। समीना बीबी छोटा सा किराना दुकान चलाकर अपनी रोजी-रोटी चला रही थी, लेकिन इस हमले से उसे भारी नुकसान हुआ है। घटना के बाद समीना बीबी ने वन विभाग को आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...