बिजनौर, मई 24 -- कालागढ़/अफजलगढ़। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में हाथी के बच्चे का अधखाया शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि विभागीय स्तर पर बाघ द्वारा हाथी के बच्चे का शिकार करने की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में शव दफनाया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज की लक्कड़ घाट बीट के धारा कंपार्टमेंट संख्या दो में शनिवार दोपहर चौड़ा स्रोत के पास हाथी के बच्चे के अधखाए शव पर वनकर्मियों को मिला। टीम को कांबिंग के दौरान घटनास्थल के आसपास पगमार्क सहित बाघ की मौजूदगी का हवाला दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों तथा एनजीओ के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वरिष्ठ पशु चिकित्सक दुष्यंत शर्मा और हिमांशु पांगती ने हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया। कालागढ़ के उप प्रभागीय वनाधिकारी ...