हजारीबाग, जुलाई 5 -- हजारीबाग। ज़िले के सदर प्रखंड के बहेरी पंचायत अंतर्गत हरिजन टोला निवासी रंजीत कुमार दास की मौत हाथी के कुचलने से हो गई। शुक्रवार की सुबह जब रंजीत शौच के लिए गुड़वा जंगल गया था। वहां जंगली हाथी के अचानक हमले में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कांग्रेस नेता सह नगर निगम प्रभारी मुन्ना सिंह मौके पर पहुँचे। उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिला तथा पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने वन विभाग और मुफ्फसिल थाना को त्वरित रूप से सूचित कर राहत और बचाव कार्यों को गति देने का आग्रह किया। अधिकारियों से बात कर 50 हजार रुपए की तात्कालिक मुआवज़ा राशि पीड़ित परिवार को दी। मुन्ना सिंह ने जंगल से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग किया। ...