कोटद्वार, अगस्त 12 -- कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन और भारतीय वन्य जीव ट्रस्ट ने रिजर्व के स्वागती केंद्र में मंगलवार को हाथी दिवस पर कार्यक्रम किया। मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों को हाथी के जीवन और हाथी कॉरिडोर के बारे में बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि हाथी दिवस मनाने का उद्देश्य हाथियों के संरक्षण, सुरक्षा और उनके आवासीय क्षेत्रों की रक्षा के लिए वैश्विक जागरूकता फैलाना है। हाथी का भारतीय संस्कृति, धर्म, और वास्तु शास्त्र में बहुत महत्व है। यह शक्ति, बुद्धि, समृद्धि, और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। तत्पश्चात छात्रों को जिम कार्बेट के जीवन पर आधारित कार्बेट लैगेसी फिल्म भी दिखाई गई। मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी सोनानदी अनामिका बुक्करवाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी अदनाला शिप्रा वर्मा और मेहरबान सिंह क...