हल्द्वानी, अप्रैल 28 -- हल्द्वानी। फतेहपुर के जंगलों में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को भी जंगलों में लगी आग से धुआं उठता रहा। फतेहपुर रेंज के रेंजर एसके आर्य ने बताया कि हाथीखाल गांव से लगे जंगलों में आग लगी है। टीम को मौके पर भेजा गया है। 23 अप्रैल से फतेहपुर के जंगलों में आग पर काबू पाने की विभाग की कोशिश पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...