लातेहार, जनवरी 10 -- बेतला, प्रतिनिधि। जंगलों में इन दिनों हाथियों की बढ़ी चहलकदमी के मद्देनजर रेंजर ने पार्क से सटे गांव के ग्रामीणों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अनाज खाने की नीयत से हाथी जंगल छोड़ आए दिन आबादी वाले इलाके में पहुंच रहे हैं। ऐसे में हाथियों का मानव के साथ टकराव होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। इसलिए जरूरी है कि किसान घरों या आसपास में अनाज को खुले में नहीं रखें। वहीं घने कोहरे या अंधेरे में कभी भी अकेले घर से बाहर नहीं निकलें। कहीं से भी हाथियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना तत्काल नजदीकी वनकर्मी या रेंज कार्यालय को दें। हाथियों के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं करें। क्योंकि जानवरों का मानव के साथ संभावित टकराव को रोकना और दोनों की रक्षा करना विभाग की पहली प्राथमिकता है। एक जवाब ...