लातेहार, दिसम्बर 4 -- बारियातू,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साल्वे पंचायत के बारीखाप व बरनी में लगातार दूसरी रात हाथियों की झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों की झुंड बीते बुधवार की रात बारीखाप स्थित ब्लू पानी के पास पहुंच रखे धान को चट व पैरों से रौंद कर बर्बाद कर दिये। बारीखाप निवासी सह साल्वे पंचायत मुखिया राजीव भगत ने बताया कि 15 से भी अधिक जंगली हाथियों का झुंड ब्लू पानी के पास पहुंचे। खेत मे कटाई कर रखे 35 क्विंटल से भी अधिक धान को खा गए। जिससे मुझे 70 हजार रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। हाथियों की झुंड इसके पश्चात बरनी गांव पहुंचे, जंहा मंगर गंझू व अजय गंझू की पटवन के लिये लगाई गई पाइप को तोड़ दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...