गढ़वा, फरवरी 22 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के चकरी गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। गांव के लोग रातभर दहशत में रहे। गांव में विभिन्न किसानों के करीब 10 एकड़ में लगी फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया गया। घटना बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है। गांव के शिवकुमार कोरवा, किरण देवी, रामाधार कोरवा, शंकर कोरवा, दिनेश कोरवा, राम प्रवेश, सुकन कोरवा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उनके खेत में गेहूं, मटर व अरहर की फसल लहलहा रहा था। उक्त फसल को हाथियों ने रौंदकर बर्बाद कर दिया। हाथियों ने सर्वाधिक क्षति शिवकुमार और किरण को पहुंचाया है। कोरबा और किरण देवी का होना बताया जा रहा है। उनके खेत में लगी गेहूं की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दर्जनभर से अधिक हाथी रात को गांव पहुंचे। रातभर फसलों को तहस नहस किया...