आदित्यपुर, जून 23 -- चांडिल। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की तड़के सुबह करीब 4 बजे जंगली हाथियों के झुंड ने रसुनिया पंचायत के हाथीनादा गांव में उत्पात मचाया। हाथियों ने विलोम मांझी और विदेश मांझी के घर के पास लगे पपीता और आम के पेड़ों को नष्ट कर दिया। इसके अलावा आनंद मांझी की लगभग एक एकड़ में फैली मकई की खेती को भी नुकसान पहुंचाया। मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम प्रभावित गांव पहुंची तथा नुकसान का आकलन किया। इधर, ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...