बिजनौर, नवम्बर 8 -- मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम सीतावली, गुलालवाली, प्रेमपुरी के जंगल में गन्ने के खेत में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। जिससे किसानों की कई बीघा गन्ने की फसल बर्बाद हो गई। किसानों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। मंडावली क्षेत्र में जंगल से सटे गांव सीतावली में हर रोज हाथियों का झुंड पूर्वी गंग नहर पार करके गन्ने की फसल में घुस जाता है। यहां तक की आबादी क्षेत्र में भी हथियों को देखा जा रहा है। अंधेरा होने के बाद लोगों ने हाथियों के डर से घर से निकलना बंद कर दिया है। किसान मनदीप ने बताया कि पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड अंधेरा छाते ही गन्ने के खेत में घुस आते हैं। फसल खाकर और रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं। हाथियों को भगाने पर उनके पीछे दौड़ते है तो किसानों को भागकर जान बचानी पड़ती है। किसानो ने फसल की बर्बादी दे...