गढ़वा, सितम्बर 12 -- रंका। प्रखंड अंतर्गत चुतरू पंचायत के बाजार टोला टांड़ में रात 11 बजे जंगली हाथियों के झुंड ने किसान के खेत में लगे धान और मक्का का फसल रौंदकर बर्बाद कर दिया। किसान ने वन विभाग से नुकसान के एवज में मुआवजा भुगतान की मांग की है। हाथियों ने चुतरू गांव निवासी मिरशाद अंसारी, जलील अंसारी, नुरुद्दीन अंसारी, ख़ुशदिल अंसारी, आरिफ अंसारी, मुबारक अंसारी, रज्जाक अंसारी, फैसल अंसारी सहित अन्य किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग हाथियों के उत्पात से बचाव के लिए उपाय नहीं कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...