हजारीबाग, सितम्बर 7 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। हाथियों ने शनिवार रात मंडपा और धरमपुर में जमकर उत्पात मचाया। 25 हाथियों के झुंड ने किसानों के खेतों में घुसकर टमाटर, खीरा और धान की फसल को बर्बाद कर दिया। हाथियों ने मंडपा में संजय प्रजापति, उमेश प्रजापति के करीब 3 एकड में लगे टमाटर, 3 एकड में खीरा की फसल, 6 एकड का पाईप और रहने के लिए बनाया गया एक झोपड़ी को नुकसान पहुंचाया है। धरमपुर के तालो प्रजापति के धान की फसल को नुकसान पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...