कोडरमा, अप्रैल 16 -- कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलडीहा निवासी इमामन हुसैन ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर जंगली हाथियों द्वारा किए गए नुकसान की शिकायत दर्ज कराई है। श्री हुसैन ने बताया है कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे हाथियों के झुंड ने उनके घर के समीप पोल्ट्री फार्म और फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। घर के कमरे में रखा करीब एक क्विंटल चावल, 50 किलो सरसों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे उन्हें करीब 1.5 लाख रू का नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पोल्ट्री फार्म और उनका पूरा परिवार खेती पर आश्रित रहता है। इतनी भारी नुकसान होने के बाद उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...