सिमडेगा, सितम्बर 28 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के मालसाड़ा पंचायत के मचकटा में जंगली हाथियों ने रात में कमल मांझी और रोपणु प्रधान के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में रखा गया चावल, महुआ, धान को चट कर गया। घर क्षतिग्रस्त होने से गोदरेज, टीबी और बर्तन भी क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी मिलने पर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कमल नाग और हानिया कुमार ने प्रभावितों के घर पहुंच कर चावल,त्रिपाल,जुट बोरा, मोबिल आदि देकर सहयोग किया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...