सिमडेगा, सितम्बर 23 -- ठेठईटांगर,प्रतिनिधि। प्रखंड के जोराम पावर ग्रिड के आसपास स्थित जंगल में हाथियों का आतंक जारी है। रात 22 हाथियों के झुंड को खदेड़ने के क्रम में जामपानी निवासी विपिन टोप्पो के खेत में लगी धान की फसल को हाथियों ने रौंदकर बर्बाद कर दिया है। इससे किसान को काफी नुकसान हुआ है। इसके बाद हाथियों ने केरिया पंचायत के डांगटोली निवासी पौलुस डांग के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे सिलाई मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर किया। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से बांसजोर प्रखंड के पुरनापानी जंगल की ओर हाथियों के झुंड को खदेड़ा गया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...