रिषिकेष, अक्टूबर 16 -- क्षेत्र के सिमलास ग्रांट के गांवों में देर रात हाथियों के झुंड ने गन्ने के खेतों में घुसकर कई बीघा फसल रौंद दी। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। गांव में दहशत का माहौल बन गया I ग्राम प्रधान सुषमा बोरा ने कहा कि किसान पहले ही लागत और मौसम से परेशान हैं, अब जंगली जानवर उनकी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से तुरंत सर्वे कराकर मुआवजा देने और सोलर फेंसिंग और रात में गश्त जैसे सुरक्षा इंतज़ाम करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। किसान गीता देवी और सरजीत सिंह ने कहा कि एक रात में हमारी पूरी सालभर की मेहनत बर्बाद हो गई। सरकार वोट के समय हमारे पास आती है, लेकिन नुकसान के समय कोई अधिकारी खेत तक नहीं पहुंचता। हम अब सिर्फ आश्वासन नहीं, पूरा मुआव...