रामगढ़, दिसम्बर 18 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। पिछले दिनों आरा चार नंबर में हाथियों का झूंड स्थानीय लोगों पर कहर बनकर टूटा था। इस भीषण हादसे में दो महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद से वन विभाग की टीम लगातार सक्रिय है। वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने हजारीबाग से दो क्वार्टी टीम को हाथी भगाने के लिए बुलाया है। जिनका गोला और कुजू की क्वार्टी टीम बखूबी साथ दे रही है। दोनों क्वार्टी टीम हाथियों के झूंड को वापस घने जंगल में शिफ्ट करने की प्रयास में जुटी है। साथ ही आमलोगों से जागरुक रहने की अपील की जा रही है। उन्हें हाथी से बचाओ के तरीके बताए जा रहे हैं। किसी भी कीमत पर हाथी नहीं को छेड़ने की बात कही जा रही है। इधर हाथियों का झुंड का दिगवार जंगल में होने की सूचना है। जिसे क्वार्टी टीम की ओर से मॉनिटर की जा रही है। देर रात्रि...