बिजनौर, मई 21 -- बढ़ापुर। बढ़ापुर वन रेंज क्षेत्र के मौजा सेजरामपुर में गन्ने के खेत में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया और किसान की करीब चार बीघा फसल को रौंद डाला। चिंतित किसानों ने वन विभाग से रात्रि गश्त बढ़ाने की गुहार लगाई है। मोहल्ला नौमी निवासी किसान ललित कुमार पुत्र होरी ने अपनी मौजा सेजरामपुर की कृषि भूमि में गन्ने की फसल बो रखी है। सोमवार रात हाथियों का झुंड खेत में घुस गया और गन्ने की फसल में जमकर उत्पात मचाया। झुंड ने करीब चार बीघा गन्ने की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। किसान की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया। हाथियों का झुंड आबादी की तरफ, चिंता बढ़ किसान मुकेश, पप्पू, बबलू, उदय सिंह, शेर सिंह, प्रदीप, राजू आदि ने बताया कि उनकी कृषि भूमि आबादी के नजदीक है। अब हाथी के झुंड की आमद आबादी के पास तक होने...