जमुई, नवम्बर 23 -- चकाई, निज संवाददाता। शुक्रवार को सोनो प्रखंड के कट हराटांड से खदेड़े गए हाथियों का झुंड पुन: रविवार रात चीहरा जंगल आ पहुंचा। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने जब जंगल में जाते हाथियों के झुंड को देखा तो उन्होने तुरंत इसकी सूचना चीहरा थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो करीब तीन दर्जन के आस पास जंगली हाथियों का झुंड जंगल की ओर जाते दिखा। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत देते हुए तुरंत इसकी सूचना वन क्षेत्र कार्यालय चकाई को दी। वहीं वन क्षेत्र पदाधिकारी चकाई के निर्देश पर हाथियों को भगाने के लिए वनपाल अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की एक टीम चीहरा जंगल की ओर भेजी गई। जहां पहुंच वनकर्मियों ने शनिवार सारी रात मशाल जलाकर तथा पटाखा फोड़कर जंगली हाथियों को झारखंड के जंगलों की और भगाने...