सिमडेगा, सितम्बर 22 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जोराम पावर ग्रिड के समीप हाथियों के झूंड देखे जाने से ग्रामीणो में काफी दहशत व्याप्त हो गया है। इधर हाथियो के झूंड ने जामपानी निवासी विपिन टोप्पो के खेत में लगे धान के फसलों को रौंद दिया जिससे ग्रामीण के समक्ष गंभीर समस्या पैदा हो गई। प्रभावित ग्रामीण ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इधर हाथियो का झूंड केरिया पंचायत के डांगटोली गांव निवासी पौलुस डांग के घर को भी क्षतिग्रस्त कर घर में रखे सिलाई मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर क्षेत्र में लगातार हाथियों के आतंक से ग्रामीण काफी दहशत में है। ग्रामीणों ने वन विभाग सहित प्रखंड प्रशासन से इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...