हाथरस, सितम्बर 29 -- हाथरस, संवाददाता। 27 वें डा.गौर हरि सिंघानिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मध्य रविवार को कासगंज क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर एटा और हाथरस की टीमों के मध्य मुकाबला खेला गया। जिसमें हाथरस वीसीए ने मुकाबला तीन विकेट से जीतकर दो अंक हासिल किये। एटा वीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पूरी टीम ने 20 ओवर मे 128 रन ही बना सकी। एटा की और से अरुण कांत ने 53, राजीव ने 17 और मनीष ने 15 रनों का योगदान दिया। हाथरस की तरफ से विशाल ने 3 सौरव चंद्रा और सौरव शर्मा ने दो-दो व नितिन बागला ने एक विकेट लिया। जबाब मे हाथरस की टीम की और से सौरव शर्मा और अमित शर्मा ने पारी शुरू की और सौरव शर्मा ने 15 अमित ने 5 रन बना कर सलामी बल्लेबाज रन आउट हो गए। हाथरस को 10 ओवर मे 79 रन की जरूरत थी सिद्धार्थ शर्मा ने 24 रन सौरव चंद...