हाथरस, नवम्बर 8 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। हाथरस में लंबे समय से जिस सपने को शहरवासी देख रहे थे, वह अब साकार होने जा रहा है। सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर के अथक प्रयासों से हाथरस को जल्द ही अपना आधुनिक ऑडिटोरियम मिलने का मार्ग साफ होता दिखाई दे रहा है। विधायक अंजुला सिंह माहौर ने इस परियोजना को साकार करने के लिए आगरा मण्डल आयुक्त से मुलाकात की और संबंधित पत्रों व नियमों का हवाला देते हुए आग्रह किया कि ऑडिटोरियम का निर्माण श्री दाऊजी महाराज मंदिर परिसर के पास स्थित भूमि पर किया जाए। विधायक ने बताया कि यह प्रस्ताव पहले ही सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की स्वीकृति से पारित हो चुका है। अब केवल मण्डल स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होने की औपचारिकता शेष है। विधायक ने बताया है कि उपजिलाधि...