अलीगढ़, मई 26 -- ट्रेन से गिरकर हाथरस के युवक की मौत -क्वार्सी के छर्रा अड पुल के पास हुआ हादसा -पोस्टमार्टम हाउस पहंुचे परिजनों ने की शव की शिनाख्त अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद क्वार्सी थाना क्षेत्र के छर्रा अड्डा पुल के पास रविवार की रात ट्रेन से गिरकर हाथरस के युवक की मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहंुचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला हाथरस के मुरसान थाना क्षेत्र के गांव सरकोरिया निवासी गजेन्द्र (19) पुत्र वीके श अपने मामा के यहां दिल्ली गया था। रविवार की रात वह टे्रन से घर लौट रहा था। छर्रा अड्डे के पास अचानक ट्रेन के दरवाजे से गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक पर शव पड़ा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवा दिया। जे...