हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। सीएम योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ में कार्यक्रम के जरिए 731.37 करोड़ की सौगात जिलेवासियों को देंगे। वहीं मंडलीय समीक्षा के दौरान विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का खाका खींचने में जुटे रहे। यहां जिले के 72 कार्यो का लोकार्पण और 20 कार्यो का शिलान्यास योगी आदित्यनाथ के जरिए कराया जाएगा। सोमवार को जिले भर के सरकारी कार्यालयों में मंडलीय समीक्षा बैठक को लेकर अधिकारी दस्तावेजों पूर्ण करने में जुटे रहे। अफसर अपने अपने विभागों की प्रगति की रिपोर्ट तैयार कर बुकलेट बनाते हुए नजर आए, जिससे कि आसानी से सीएम के समक्ष प्रस्तुत की जा सके। इधर, लोकार्पण और शिलान्यास होने वाले कार्यो का भी ब्यौरा तैयार किया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...