हाथरस, नवम्बर 1 -- डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान पर शुक्रवार को जिला स्तरीय प. दीन दयाल उपाध्याय जूनियर बालक जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन उप कीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव की देख-रेख में आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित द्वारा पं.दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के उपरान्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत उपक्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव द्वारा बुके देकर किया गया। प्रत्तियोगिता में 08 टीमों ने प्रतिभाग किया, इस अवसर पर सत्यवीर सिंह, वर्षा रानी, नीशा शर्मा, सुजी यादव, अन्सार हुसैन आदि उपस्तिथ रहे है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में रेफरी / निर्णायक मनोज शर्मा, राहुल कुमार, सौरभ चन्द्रा, विजयपाल,गौरव, देवेन्द्र, आकाश यादव, अनीस यादव, है...