शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- तिलहर। हजरत हातिम अली शाह का 52वां सालाना उर्स 16 व 17 नवंबर को मनाया जाएगा।सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने कार्यक्रम जारी किया। सोमवार को कच्चा कटरा मोहल्ला स्थित आवास पर सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने बताया कि मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित दरगाह पर सालाना उर्स शरीफ 16 नवंबर को प्रातः कुरान ख्वानी के साथ शुरू एवं शाम को जलसा होगा। 17 नवंबर को सुबह 10:30 बजे कुल शरीफ और उसके बाद कव्वाली होगी। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने लोगों से उर्स में शिरकत करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...