गोरखपुर, अप्रैल 8 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के जटाशंकर स्थित तिवारी अहाते 'हाता को साढ़े छह घंटे तक खंगाला। यहां से दोपहर बाद टीम निकली, उसके बाद देर शाम को विनय शंकर को लखनऊ से गिरफ्तारी कर लिया गया। ईडी के जाने के बाद उनके बड़े भाई पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने कहा कि ईडी को यहां एक कागज का टुकड़ा भी नहीं मिला। पर टीम के यहां से निकलने के करीब छह घंटे बाद हुई गिरफ्तारी से यह कयास लगाया जाने लगा है कि ईडी के हाथ कुछ ऐसा लगा है जिससे विनय शंकर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तारी की खबर के बाद समर्थकों और शुभचिंतकों का 'हाता पर भीड़ जुट गई। लोग एक-दूसरे से गिरफ्तारी के बारे में जानने का प्रयास कर रहे थे। गंगोत्री इंटरप्राइजेज से जुड़े मा...