धनबाद, जनवरी 5 -- कतरास, प्रतिनिधि। धनबाद जिला हाड़ी जाति विकास मंच के तत्वावधान में रविवार को कतरास स्थित लिलौरी मंदिर परिसर में पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष डब्ल्यू हाड़ी ने समाज की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति पर चिंता जताई और शिक्षा को विकास का मुख्य आधार बताया। मौके पर तोपचांची, गोविंदपुर, बाघमारा, झरिया व धनबाद सहित विभिन्न क्षेत्रों से समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव राजू प्रसाद हाड़ी, उपाध्यक्ष बंटी कुमार हाड़ी, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष हाड़ी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...