देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के राजासारे गांव निवासी बलराम यादव ने मोहनपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि 20 नवंबर को शाम करीब 5 बजे अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर- जेएच-15-एक्स-9640 से ग्राम झालर स्थित शिव मंदिर मोठा हाटिया पहुंचा था। बाइक तीरनगर व सारवां जाने वाली सड़क के किनारे खड़ी की और हाट सब्जी खरीदने चला गए। करीब 30 मिनट बाद, शाम लगभग 5:30 बजे जब सब्जी लेकर वापस लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद पीड़ित को आशंका हुई कि अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ली है। चोरी गई बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस है, जिसका रंग ग्रे एवं काला बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...